पंजाब डेस्क: सरकार द्वारा राज्य में नशे के खिलाफ जंग जारी है। मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देशों के तहत प्रशासन द्वारा सख्ती से राज्य में नशा बेचने और खरीदने वालों पर लगाम कासी जा रही है। वहीं गांव बल्लूआना में प्रशासन ने नशीली दवाएं बेचने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है।
बता दें कि ड्रग इंस्पेक्टर हर्षिता ने सदर थाने के इंस्पेक्टर सुनील कुमार की टीम के साथ गांव ढाबा कोकरिया में एक मेडिकल स्टोर पर औचक छापेमारी की। जिसमें भारी मात्रा में नशीले कैप्सूल बरामद किए गए। इसके बाद मेडिकल स्टोर बंद कर दिया गया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।