Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

नशा तस्कर की प्रापर्टी अटैच; पुलिस ने घर के बाहर लगाया नोटिस

पातड़ां: पंजाब सरकार द्वारा नशा तस्करों के विरुद्ध शुरू की गई मुहिम के अंतर्गत सब डिवीजन पातड़ां अधीन आते पुलिस थाना घग्गा के गांव कलवानू के एक नशा तस्कर की प्रापर्टी अटैच की गई है। पुलिस द्वारा कार्रवाई को अंजाम देने मौके डीएसपी पातड़ां इन्दरपाल सिंह चौहान और लॉ अफसर गगनदीप सिंह ने नशा तस्कर के घर आगे पोस्टर लगाया। थाना प्रमुख घग्गा बलजीत सिंह ने बताया कि घग्गा पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत 1 मई 2024 को दर्ज की गई एफआईआर नंबर 38 में शामिल कथित दोषियों की 35 लाख 71 हजार रुपए की जायदाद अटैच की गई है। कथित दोषी के घर सामने अदालत की तरफ से प्रापर्टी अटैच करने के दिए गए निर्देशों की कापी घर के गेट पर चिपकाने उपरांत डीएसपी पातड़ां इन्दरपाल सिंह चौहान ने कहा कि पंजाब पुलिस की तरफ से सूबे में बढ़ते नशों के जाल को तोड़ने के लिए नशा तस्करों के खिलाफ लगातार मुहिम चलाई जा रही है, जिसके अंतर्गत नशों की समगलिंग करने वाले व्यक्तियों खिलाफ केस दर्ज करके सप्लाई चेन तोड़ने की कोशिशें की जा रही हैं।

Exit mobile version