Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

नशे में धुत स्कूल बस ड्राइवर की बड़ी लापरवाही, दीवार में मारी जोरदार टक्कर, स्कूली छात्र…

लुधियाना: जगराओं में स्कूल वैन की टक्कर से एक छात्र की मौत के कुछ दिन बाद एक बार फिर ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें स्कूल प्रशासन की घोर लापरवाही उजागर हुई है। एक निजी स्कूल के चालक ने कथित तौर पर शराब के नशे में स्कूल बस को दीवार से टकरा दिया। गनीमत रही कि इस हादसे में स्कूल के छात्र बाल-बाल बच गए और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हादसे के तुरंत बाद आसपास के लोग बस के पास जमा हो गए और बस चालक को घसीटकर पीटने लगे।

लोगों के अनुसार बस चालक शराब के नशे में था और नशे की हालत में स्कूल बस चला रहा था। लोगों का आरोप है कि उसने रात के साथ-साथ सुबह में भी शराब पी रखी थी। हादसे के समय वह चार अलग-अलग गांवों के 15-16 बच्चों को लेकर गांव बर-साल होते हुए गांव बुचकर पहुंचा था। शराब के नशे में होने के कारण चालक ने स्टीयरिंग पर से अपना नियंत्रण खो दिया और बस सीधे घर की दीवार से जा टकराई। टक्कर की आवाज सुनकर ग्रामीण घरों से बाहर निकल आए। लोगों ने पहले बच्चों को बस से बाहर निकाला, फिर चालक की पिटाई शुरू कर दी।

ग्रामीणों से सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने नशे में धुत बस चालक को पकड़ लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बता दें कि कुछ दिन पहले जगरांव के एक निजी स्कूल के बस चालक ने नशे की हालत में बस को पेड़ से टकरा दिया था। इस हादसे में 7 साल के बच्चे की मौत हो गई थी। जबकि हादसे में कई बच्चे घायल भी हुए थे।

Exit mobile version