Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

DSP Gursher Sandhu: लॉरेंस इंटरव्यू मामले में पंजाब सरकार ने DSP गुरशेर संधू को नौकरी से किया बर्खास्त

चंडीगढ़: पंजाब सरकार ने निलंबित डीएसपी गुरशेर सिंह संधू को सेवा से बर्खास्त करने का आदेश दिया है। डीएसपी गुरशेर सिंह पर खरड़ सीआईए हिरासत में एक टीवी चैनल द्वारा गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का साक्षात्कार रिकॉर्ड करने में मदद करने का आरोप लगाया गया है।

गुरशेर सिंह संधू पर पंजाब पुलिस के चरित्र को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाने के लिए कदाचार, लापरवाही और कर्तव्य में लापरवाही, अनुशासन और आचरण का घोर उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया है। ये आदेश आज पंजाब के गृह सचिव गुरकीरत किरपाल सिंह ने जारी किए हैं।

Orders Gursher Singh Sandhu PPS

Exit mobile version