Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

पुरानी रजिश के चलते एक युवक पर हथियारों से लैस आधा दर्जन युवकों ने किया हमला

चंडीगढ़: धनास में पुरानी रजिश के चलते 19 वर्षीय युवक पर हथियारों से लैस आधा दर्जन युवको ने हमला कर दिया। पुलिस ने घायल युवक को पीजीआई दाखिल करवाया। घायल की पहचान धनास निवासी आयन के रूप में हुई। सारंगपुर थाना पुलिस ने घायल की शिकायत पर हमलावर चमन कॉलोनी, धनास के साहिल, धनास गांव के पीयूष, अजय, ईडब्ल्यूएस कॉलोनी, धनास के शुभम और कार्तिक के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। धनास की आंबेडकर कालोनी निवासी आयन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि दस जून को वह यूको बैंक के एटीएम के पास खड़ा हुआ था। इतने में साहिल, पीयूष, अजय, शुभम और कार्तिक हथियारों से लैस होकर आए। उन्होंने आते ही उसपर हमला कर दिया। इस दौरान हमलावरों ने उसे पकडकर चाकू से हमला कर लहूलुहान कर फरार हो गए। उसने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को अस्पताल में दाखिल करवाया। सारंगपुर थाना पुलिस ने शिकायतकर्ता के बयान दर्ज कर उक्त हमलावरों को गिरफ्तार किया है।

Exit mobile version