Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Punjab सरकार के प्रयासों से लोगों को दरवाजों पर मिलने लगी सरकारी सेवाएं : बलकार सिंह

जालंधर (पंकज) : पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री बलकार सिंह ने मंगलवार को कहा कि पंजाब सरकार राज्य के लोगों को बिना किसी परेशानी के उचित नागरिक सेवाएं प्रदान करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है और सरकार के इन प्रयासों से लोगों को उनके घरों के नजदीक सरकारी सेवाएं मिलनी शुरू हो गई है। कैबिनेट मंत्री ने आज ‘आप दी सरकार, आप दे द्वार’ अभियान के तहत गांव बल्लां, सरमस्तपुर, वरियाणा, जल्लोवाल, आलमगीर, जलालाबाद और शकरपुर में लगाए गए विशेष कैंपों का दौरा किया और लोगों को प्रदान की जा रही सेवाओं का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से मंजूरी के बाद लाभार्थियों को मौके पर ही दस्तावेज भी सौंपे।

उन्होंने कहा कि भगवंत मान सरकार की विशेष पहल अधीन लगाए जा रहे कैंप आम लोगों के लिए मददगार साबित हो रहे है, विशेषकर उन लोगों के लिए जो किसी मजबूरी कारण दूर के सरकारी दफ्तरों में नहीं जा सकते। उन्होंने कहा कि इन कैंपों में विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारियों द्वारा लोगों को सेवाएं प्रदान करने के साथ-साथ उनकी समस्याओं का समाधान भी सुनिश्चित किया जा रहा है।

स्थानीय निकाय मंत्री ने कहा कि कैंपों में लोगों की बडी संख्या में भागीदारी इस बात का प्रमाण है कि लोग सरकार के इस क्रांतिकारी कदम से बहुत खुश है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने सत्ता में आने के बाद ऐतिहासिक फैसले लेकर आम लोगों को राहत दी है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इन कैंपों के कारण जहां लोगों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ रहे, वही उनका समय भी बच रहा है। मंत्री ने कहा कि इससे पहले सरकार ने लोगों को घर बैठे सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए हेल्पलाइन नंबर 1076 भी शुरू किया है, जिसे लोगों का भारी जन -समर्थन मिल रहा है।

मंत्री ने कहा कि इन कैंपों द्वारा लोग जन्म सर्टीफिकेट, आय सर्टीफिकेट, स्कालरशिप, रिहायश सर्टीफिकेट, जाति सर्टीफिकेट, बुढापा पेंशन, बिलों का भुगतान, राजस्व विभाग संबंधी रिकार्ड की वैरीफीकेशन, विवाह रजिस्ट्रेशन, मृत्यु सर्टीफिकेट की एक से अधिक कापियां , दस्तावेजों की तस्दीकशुदा कापियां, ग्रामीण क्षेत्र सर्टीफिकेट,फर्द बनाना, जनरल जाति सर्टीफिकेट, शगुन योजना, जमीन की निशानदेही, एन.आर.आई के सर्टीफिकेट के काउंटर हस्ताक्षर, पुलिस क्लीयरेंस सर्टीफिकेट के काउंटर हस्ताक्षर, मृत्यु सर्टीफिकेट में बदलाव की सेवाओं का लाभ ले सकते है। इसके अलावा प्रचार वैन से भी लोगों को पंजाब सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया जा रहा है।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कैंप में प्राप्त आवेदनों का प्राथमिकता के आधार पर निपटारा सुनिश्चित किया जाए और पंजाब सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जमीनी स्तर तक पहुंचाया जाए ताकि कोई भी जरूरतमंद योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने लोगों की समस्याएं भी सुनी और उनके तुरंत समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ‘आप दी सरकार, आप दे द्वार’ अभियान के तहत जालंधर जिले में 900 विशेष कैंप लगाए जा रहे है। जिसका लोग अधिक से अधिक लाभ उठाए। कैंप में सेवाओं का लाभ प्राप्त करने के बाद लाभार्थियों ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा की गई यह पहल सराहनीय है, जिससे उन्हें अपने घरों के नजदीक सरकारी सेवाएं मिल रही है।

Exit mobile version