Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

गुरदासपुर के ई-रिक्शा चालक ने भी श्री राम के प्रति दिखाई श्रद्धा,की सवारियों के लिए फ्री सेवा

रोहित कुमार नाम का यह ई-रिक्शा चालक दो दिन से पूरे शहर में यात्रियों को मुफ्त यात्रा करा रहा है। रोजाना पांच से छह सौ रुपये कमाने वाला राहुल अपने परिवार की सहमति से यह सेवा स्वयं कर रहा है और शहर के लोग भी उनकी इस सेवा की सराहना कर रहे हैं।

जानकारी देते हुए स्थानीय गवर्नमेंट कॉलेज रोड पर रहने वाले ई-रिक्शा चालक राहुल ने बताया कि अयोध्या में श्री राम मंदिर में मूर्ति स्थापित होने जा रही है और यह बहुत शुभ दिन है। इस मौके पर हर कोई अपना योगदान दे रहा है, कोई झंडे बांट रहा है तो कोई मिठाइयां खरीदकर बांट रहा है।

लेकिन उसने अपनी क्षमता के अनुसार इसमें योगदान देने के लिए दो दिनों तक यात्रियों को मुफ्त में उनके गंतव्य तक पहुंचाने की जिम्मेदारी ली है। उन्होंने कहा कि 21 तारीख से उन्होंने यात्रियों को बिना पैसे लिए उनके गंतव्य तक छोड़ने की सेवा शुरू की है,जो 22 तारीख की रात तक जारी रहेगी।

वह सुबह 8 बजे से घर से निकल जाता हैं और अपनी सेवा में लग जाता हैं। इस बीच, सवारियां उसे पैसे देने की भी कोशिश करती हैं लेकिन वह उनसे पैसे लेने से इनकार कर देता है। रोहित कुमार की जज्बे और श्रद्धा को सलाम करते हुए ई-रिक्शा में सफर कर रहे यात्रियों ने कहा कि यह बहुत ही सराहनीय पहल है।

राहुल के ई-रिक्शा पर सवार अनुज कुमार नामक युवक ने बताया कि उसे हनुमान चौक से करीब दो किलोमीटर दूर जाना था। जिसके लिए उसने राहुल का ई-रिक्शा रुकवाया और उसमें बैठ गया। लेकिन मंजिल पर पहुंचते ही जब उसने राहुल को पैसे देने की कोशिश की

तो उसने पैसे लेने से इनकार कर दिया और कहा कि वह दो दिनों तक मुफ्त में सेवा कर रहा है। उसने कहा कि अगर एक गरीब ई-रिक्शा चालक ऐसी सेवा कर सकता है तो,यह दूसरों के लिए बहुत बड़ी प्रेरणा हो सकती है।

Exit mobile version