Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Sadhu Singh Dharamsot का मेडिकल करवाने जालंधर के सिविल अस्पताल में पहुंची ED

पंजाब में पूर्व मंत्री रहे साधु सिंह धर्मसोत को सोमवार शाम को प्रवर्तन न‍िदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार कर ल‍िया है। केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी की टीम ने यह गिरफ्तारी फॉरेस्ट घोटाला मामले में की है। बता दें क‍ि 30 नवंबर को ईडी ने पंजाब सरकार के दो पूर्व मंत्र‍ियों साधु स‍िंह धर्मजोत और संगत सिंह समेत कई अन्य आरोपियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन को अंजाम द‍िया था। बताया जा रहा है क‍ि जांच एजेंसी ने पंजाब में वन विभाग में हुए करोड़ों रुपये के फर्जीवाड़े के मामले में यह ग‍िरफ्तार की है।

सोमवार की ED ने फोरेस्ट घोटाले को लेकर समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया था। ED ने पूछताछ के दौरान घोटाले को लेकर कुछ सवाल पूर्व मंत्री धरमसोत के समक्ष रखे थे। शाम तक धर्मसोत ED के सवालों के ढंग से जवाब नहीं दे पाए। इसके बाद फिर शाम ED ने पूर्व कांग्रेस मंत्री साधु सिंह धर्मसोत की गिरफ्तारी डाल दी। गिरफ्तारी डालने के बाद ED के अधिकारी पूर्व मंत्री को मेडिकल करवाने के लिए जालंधर सिविल अस्पताल में लेकर गए। मंगलवार को ED के अधिकारी पूर्व कांग्रेस मंत्री को कोर्ट में पेश कर रिमांड हासिल करेंगे।

https://dainiksaveratimes.com/wp-content/uploads/2024/01/WhatsApp-Video-2024-01-15-at-11.51.07-PM.mp4
Exit mobile version