Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

बठिंडा में ईडी की छापामारी, 2 लोगों के ठिकानों पर की जांच

बठिंडा: पंजाब सरकार द्वारा एक्वायर की जाने वाली जमीन में फर्जी तरीके से अमरूदों के बाग दिखाकर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले में ईडी की टीम ने बठिंडा में भी दो स्थानों में दबीश दी है। इसमें बठिडा के पाश इलाके विशाल नगर और माडल टाउन में सुबह सात बजे ही ईडी की टीमों ने पहुंचकर दो लोगों के घरों की तलाशी लेने के साथ उनके अन्य ठिकानों में भी रेड की व कई दस्तावेजों को अफने कब्जे में ले लिया है। बताया जा रहा है कि उक्त लोगों के कांग्रेस शासन में अधिकारियों के साथ नेताओ से अच्छे संबंध थे व इसी का फायदा उठाकर सरकार को चपत लगाई। हालांकि इस संबंध में ईडी की टीम ने जांच पूरी होने तक किसी तरह की जानकारी देने से इंकार कर दिया। टीम ने बुधवार को चंडीगढ, मोहाली, बठिंडा बरनाला और फिरोजपुर समेत 22 जगह पर दिबश दी है।

Exit mobile version