Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

शिक्षा मंत्री Harjot Bains ने सरकारी स्कूल खरड़ में की रेड, बच्चों के परिजनों ने की थी शिकायत

मोहाली : शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने ज़िला मोहाली के सरकारी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल खरड़ में छापा मारा है। जिला मोहाली के सरकारी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल खरड़ में शौचालय जैसी बुनियादी जरूरतें पूरी नहीं हो रहीं थीं। दो शिफ्टों में चलने वाले स्कूल में बच्चों की संख्या 3300 है, लेकिन शौचालय केवल 3 हैं, जिससे बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। बच्चों के अभिभावकों द्वारा शिक्षा मंत्री के नंबर पर की गई शिकायत के आधार पर पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की।

हरजोत सिंह बैंस ने स्कूल का निरीक्षण किया और यहां पर उनके द्वारा बच्चों से बातचीत की गई और मौजूदा परेशानी के बारे में आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया गया। शिक्षा मंत्री द्वारा की गई तत्काल कार्रवाई से स्कूली बच्चों और अभिभावकों में सरकारी स्कूलों के सुधार की व्यवस्था कर रही आप सरकार के प्रति भरोसा और विश्वास पहले से अधिक बढ़ गया है।

Exit mobile version