Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

शिक्षा मंत्री Harjot Singh Bains ने मोहाली स्कूल ऑफ एमिनेंस के विद्यार्थियों से की मुलाकात

एसएएस नगर: पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री श्री हरजोत सिंह बैंस ने आज मोहाली के फेज 11 स्थित स्कूल ऑफ एमिनेंस का दौरा किया। इस दौरे के दौरान स्कूल शिक्षा मंत्री ने स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों से मुलाकात की और उनसे स्कूल के शैक्षणिक माहौल के बारे में जानकारी ली। बैठक के दौरान उन्होंने छात्रों को अपने भविष्य के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए ईमानदारी और लगन से काम करने की सलाह भी दी। इस दौरे के दौरान उन्होंने स्कूल भवन, खेल का मैदान, प्रयोगशाला और कक्षाओं का भी दौरा किया। इस स्कूल में तैयार की गई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) लैब का भी दौरा किया और उम्मीद जताई कि यह लैब इस स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों के लिए बहुत फायदेमंद होगी क्योंकि भविष्य में ज्यादातर काम एआई के जरिए होंगे। इस अवसर पर हरजोत सिंह बैंस ने स्कूल स्टाफ से बातचीत की और उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए तैयार रहना चाहिए ताकि पंजाब राज्य का नाम चमक सके। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य को रंगला पंजाब बनाने के लिए लगातार काम कर रही है और शिक्षा विभाग अपना योगदान दे रहा है।

 

Exit mobile version