Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

PEDA और IIT Ropar द्वारा ग्रीन हाईड्रोजन के उत्पादन के लिए किए जाएंगे प्रयास

चंडीगढ़ : पंजाब को साफ़-सुथरी ऊर्जा के उत्पादन में देश में से अग्रणी राज्य बनाने के लिए पंजाब ऊर्जा विकास एजेंसी (पेडा) ने आज नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत मंत्री अमन अरोड़ा की मौजूदगी में राज्य में ई- मोबिलिटी के लिए सैंटर आफ एक्सीलेंस (सी.ओ.ई.) की स्थापना के साथ साथ ग्रीन हाईड्रोजन के उत्पादन के लिए सांझे तौर पर प्रयास करने के लिए इंडियन इंस्टीट्यूट आफ टैकनॉलॉजी (आई.आई.टी.), रोपड़ के साथ समझौता सहीबद्ध किया। यह समझौता पंजाब सिवल सचिवालय-1 में पेडा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा. रवि भगत और आई.आई.टी. रोपड़ के डायरैक्टर प्रो. राजीव आहूजा द्वारा सहीबद्ध किया गया।

समझौता सहीबद्ध करने के उपरांत अमन अरोड़ा ने बताया कि पेडा और आई.आई.टी. रोपड़ की तरफ से बायोमास से ग्रीन हाईड्रोजन के उत्पादन के लिए एक पायलट प्रोजैक्ट शुरू करने के इलावा ई-मोबिलिटी सैक्टर के लिए सैंटर आफ एक्सीलेंस के द्वारा मैनपावर की स्किल ट्रांसफर ट्रेनिंग के साथ-साथ आई.आई.टी. रोपड़ कैंपस में 1 मेगावाट का कृषि- पी.वी. प्रेजैक्ट स्थापित करने के लिए मिलकर काम किया जायेगा।

ग्रीन हाईड्रोजन उत्पादन के क्षेत्र में अनुसंधान और विकास सम्बन्धी पहलकदमी करने के लिए आई.आई.टी. रोपड़ के यत्नों की सराहना करते हुये कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इस समझौते से इलेक्ट्रिक और सम्बन्धित वाहनों के प्रचलन का रास्ता साफ होगा, जिसमें यूटिलिटी वाहन, हलके व्यापारिक वाहनों समेत वाहनों की एक व्यापक श्रेणी को कवर किया जायेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा राज्य को साफ़ और स्वच्छ ऊर्जा के उत्पादन में अग्रणी राज्य बनाने के लिए ठोस प्रयास किये जा रहे हैं।

पेडा के डायरैक्टर एम.पी. सिंह ने ग्रीन हाईड्रोजन के क्षेत्र में अनुसंधान और विकास से सम्बन्धित प्रोजेक्टों को शुरू करने के बारे चर्चा की। इस मौके पर पंजाब जैनको लिमटिड के चेयरमैन नवजोत सिंह मंडेर (जरग), ज्वाइंट डायरैक्टर पेडा कुलबीर सिंह संधू, आई.आई.टी. रोपड़ के एसोसिएट डीन (आर. एंड. डी.) डा. पुशपिन्दर पी. सिंह और एसोसिएट प्रोफ़ैसर मकैनिकल इंजीनियरिंग डा. धीरज के. महाजन भी उपस्थित थे।

Exit mobile version