Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

अमृतसर के अधिकांश इलाकों में सोमवार को बंद रहेगी बिजली की सप्लाई, पढ़ें खबर

अमृतसर(रविंदर शर्मा ) : शहर के अधिकांश इलाकों में सोमवार की सुबह दस बजे से लेकर सायं चार बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। यह बिजली सप्लाई मेंटीनेंस के चलते 30 जनवरी को प्रभावित रहेगी। यह जानकारी संबंधित सब-डिवीजन के एसडीओज ने दी है।

टुंडा चालाब सब डिवीजन के एसडीओ बलजीत सिंह ने बताया कि स्मार्ट सिटी के काम के चलते बेरी गेट और बीके दत्त गेट के 11-11केवीए फीडर सोमवार की सुबह दस बजे से लेकर सायं चार बजे तक बंद रहेंगे। इसके अलावा मेंटीनेंस के मद्देनजर ढाब तिली खाना का 11केवीए फीडर भी इस दौरान बंद रखा जाएगा।

दुग्र्यामा टैंपल सब-डिवीजन के एसडीओ हरपिंदर सिंह ने बताया कि सब-डिवीजन के जागर मल, कटरा शेर सिंह डुप्लिकेट, कटरा मोती राम और टोबा भाई सालो के क्षेत्रों के 11- 11केवीए फीडर बंद रहेंगे। उन्होंने बताया कि मेंटीनेंस के चलते उक्त फीडरों से संबंधित इलाकों में सुबह दस बजे से लेकर सायं चार बजे तक बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी।

दूसरी तरफ सब-डिवीजन माल मंडी के एसडीओ अमरीक सिंह ने बताया कि 30 दिसंबर को न्यू फोकल प्वाइंट के 11 केवीए फीडर को बंद कर सुबह 11 बजे से लेकर सायं 5.30 बजे तक मेंटीनेंस की जाएगी। भाई लाला जी नगर, कपूर नगर, गोबिंद नगर, बाबा बुड्डा जी और वल्ला के 11-11 केवीए फीडरों से बिजली सप्लाई सुबह दस बजे से लेकर सायं 5 बजे तक बंद रहेगी। जबकि सबडिवीजन के अन्य फीडरों से रोजाना की तरह बिजली की सप्लाई जारी रहेगी।

Exit mobile version