DIG Rajpal Singh Sandhu को भावनात्मक विदाई, कहा-कपूरथला पुलिस की सेवाएं रही सराहनीय

कपूरथला (पंकज) : डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस के पद पर पदोन्नत होने पर आई.पी.एस. अधिकारी राजपाल सिंह संधू को स्थानीय पुलिस लाइन में बैंड-बाजे की धुन पर भावनात्मक विदाई दी गई। बड़ी खबरें पढ़ेंः CM Mann और Kejriwal ने Patiala में विशेष अस्पताल वार्ड का किया उद्घाटन विदाई के अवसर पर बोलते हुए राज्यपाल सिंह.

कपूरथला (पंकज) : डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस के पद पर पदोन्नत होने पर आई.पी.एस. अधिकारी राजपाल सिंह संधू को स्थानीय पुलिस लाइन में बैंड-बाजे की धुन पर भावनात्मक विदाई दी गई।

बड़ी खबरें पढ़ेंः CM Mann और Kejriwal ने Patiala में विशेष अस्पताल वार्ड का किया उद्घाटन

विदाई के अवसर पर बोलते हुए राज्यपाल सिंह संधू ने कहा कि जिले के पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों और पब्लिक द्वारा बतौर एस.एस.पी. रहते पूरा सहयोग दिया गया जिसके फलस्वरूप उन्होंने कपूरथला में अच्छी पुलिस सेवाएँ प्रदान कीं। उन्होंने कहा कि इस दौरान कपूरथला पुलिस का काम बेहद सराहनीय रहा। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों से भविष्य में भी समर्पण भावना, तनदेही और लगन के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करने का आग्रह किया।

बड़ी खबरें पढ़ेंः IPS Vatsala Gupta ने Kapurthala SSP के तौर पर संभाला पदभार

जिला पुलिस के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने राजपाल सिंह संधू पर फुलों की वर्षा करते हुए भावनात्मक विदाई दी। इस अवसर पर एस.पी. हेडक्वार्टर तेजवीर सिंह, एस.पी. तफ्तीश रमनिंदर सिंह, फगवाड़ा के एस.पी. गुरप्रीत सिंह, एस.पी. पी.बी.आई सुरिंदर कुमार, डी.एस.पी स्पेशल ब्रांच अमरीक सिंह चाहल, डी.एस.पी. हेडक्वार्टर सतनाम सिंह, डी.एस.पी. गुरमीत सिंह, अशोक कुमार, हरप्रीत सिंह, हरबिंदर सिंह, डॉ. मनप्रीत कौर, भारत भूषण, बबनदीप सिंह, जसप्रीत सिंह के अलावा समूह थाना अधिकारी और डी.पी.ओ. दफ़्तर के कर्मचारी एवं पुलिस लाइन स्टाफ भी मौजूद रहे।

- विज्ञापन -

Latest News