Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

बिजली बोर्ड में हुई चोरी के मामले में एफआईआर दर्ज न होने पर मुलाजिमों ने लगाया धरना

रामा मंडी: बिजली बोर्ड में कुछ महीने पहले हुई लाखों रुपए के सामान की चोरी के मामले में एफ आई आर दर्ज ना होने के विरोध में बिजली कर्मचारियों ने कार्यालय में धरना लगाया और पंजाब सरकार और पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की साथ ही इस दौरान बिजली की स्पलाई भी बंद रही। पत्रकारों से बातचीत करते हुए बिजली विभाग के एस डीओ अमनदीप सिंह और अन्य मुलाजिमों ने बताया कि पिछले साल 3 दिसंबर की रात को बिजली बोर्ड में लगभग तीन लाख रुपए कीमत के सामान की चोरी हुई थी जिसके बाद तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी गई और पुलिस अधिकारी मौके पर भी पहुंचे थे लेकिन इसके बाद पुलिस अधिकारियों को कई बार इस संबंध में एफ आई आर दर्ज करने के लिए निवेदन किया गया और विभाग की तरफ से पत्र लिखे गए लेकिन पुलिस प्रशासन के द्वारा सिवाए आश्वासन देने के और कुछ भी इस मामले को लेकर नहीं किया गया जिसके विरोध में ही उनके द्वारा धरना लगाया गया है और बिजली सप्लाई बंद की गई है। उन्होंने मुख्यमंत्री भगवत मान और पुलिस के उच्च अधिकारियों से इस मामले में एफ आई आर दर्ज करने के निर्देश देने की मांग की है साथ ही ऐसा ना होने की सूरत में कड़े संघर्ष की चेतावनी भी दी।

Exit mobile version