Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

मोहाली में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो आरोपी गिरफ्तार

मोहाली : मोहाली जिले में एक बार फिर मुठभेड़ की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार यह मुठभेड़ मोहाली के खरड़ के पास गांव दाऊं माजरा में पुलिस और बदमाशों के बीच फायरिंग हुई। मोहाली जिले की सीआईए ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। इस मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दोनों तरफ से हुई इस फायरिंग में एक पुलिसकर्मी को भी गोली लगी है।

बताया जा रहा है कि आरोपी कुराली के कांग्रेस नेता के घर के बाहर फायरिंग कर के फरार हुए थे। इनकी की पहचान नारांगड़ (हरियाणा) निवासी प्रदीप और बृजपाल के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एक को तीन और दूसरे को दो गोलियां लगी हैं। सीआईए स्टाफ के एक पुलिसकर्मी को भी गोली लगी है। ये पुलिस को हत्या और कई अन्य धमकियों और फिरौती मांगने के मामले में वांछित थे।

Exit mobile version