Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

आतंकवादी गतिविधियों में शामिल 3 गैंगस्टरों की पुलिस के साथ मुठभेड़, अमृतसर पुलिस चौकी में फेंकी थी बंबनुमा चीज

Encounter in Amritsar

Encounter in Amritsar

Encounter in Amritsar : पुलिस ने अमृतसर में आतंकवादी गतिविधियों में शामिल तीन गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों को गोपनीय सूचना के आधार पर नाकाबंदी के दौरान गिरफ्तार किया गया। पुलिस जब बदमाशों को लेकर आ रही थी, तो एक बदमाश ने तबीयत खराब होने का बहाना बनाकर गाड़ी रुकवाई और गाड़ी रोकते ही एक बदमाश ने पुलिसकर्मी की पिस्तौल छीनकर गोली चला दी।

जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें दो बदमाशों को गोली लग गई। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत भुल्लर का कहना है कि तीनों गैंगस्टर हैप्पी पाशिया के साथी हैं और गैंगस्टर का एक भाई हैप्पी पाशिया के साथ विदेश में रहता है। उनका कहना है कि गिरफ्तार आरोपियों ने फतेहगढ़ चूड़िया पुलिस थाने पर बम जैसी कोई वस्तु फेंकी थी। मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस जांच कर रही है।

Exit mobile version