Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

पंजाब में Encounter, बदमाश के पैर में लगी गोली, इस गैंग से जुड़ा है आरोपी

तरनतारन। जिले में विभिन्न मामलों में वांछित आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। रिपोर्ट के अनुसार, आधी रात के करीब तरनतारन सिटी पुलिस और सीआईए स्टाफ को गोपनीय सूचना मिली कि मुरादपुरा निवासी जुगराज सिंह उर्फ ​​जजा पुत्र बख्शीश सिंह इलाके में घूम रहा है। जुगराज कई आपराधिक मामलों में वांछित है।

सूचना मिलते ही सीआईए स्टाफ के प्रभारी इंस्पेक्टर प्रभजीत सिंह और तरनतारन सिटी पुलिस के प्रमुख इंस्पेक्टर हरप्रीत सिंह ने इलाके की घेराबंदी कर विशेष नाकाबंदी कर दी। पुलिस ने रोही रोड पर मोटरसाइकिल सवार जुगराज सिंह को रुकने का इशारा किया तो उसने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिससे उसके पैर में गोली लग गई, जिससे वह गिर गया और घायल हो गया। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

मौके पर पहुंचे एसएसपी अभिमन्यु ने बताया कि पुलिस को इस व्यक्ति की काफी समय से तलाश थी, क्योंकि यह इरादतन हत्या समेत कई संगीन मामलों में वांछित था। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने इसके पास से 1 मोटरसाइकिल, 1 पिस्तौल और कई कारतूस बरामद किए हैं। आरोपी के कई गैंगस्टरों से भी संबंध हैं, जिनकी ओर से यह फिरौती मांगता था।

Exit mobile version