बठिंडा : भागू रोड पर पत्नी को गलत कमेंट करने से रोकना एक व्यक्ति को उस समय महंगा पड़ गया, जब आरोपितों लोगों ने मिलकर पीड़ित व्यक्ति को पीटकर घायल कर दिया। मामले में थाना सिविल लाइन पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर आरोपित लोगों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल किसी भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। थाना सिविल लाइन पुलिस को शिकायत देकर भागू रोड निवासी बेअंत सिंह ने कहा कि उसके पड़ोस में कुछ लोग उसकी पत्नी के खिलाफ गलत टिप्पणी करते थे, जब उसने उन्हें रोकने की कोशिश की तो आरोपित राहुल, गीता, रीजा गुड़िया, पूजा, परी, लल्ला, ककाड़ी और राजन ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और उसे घायल कर दिया। थाना सिविल लाइन पुलिस ने सहायक थानेदार गुरसाहिब सिंह ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।