पुलिस भर्ती के नाम पर ठगी करने वाली फर्जी जज व उसका DSP जेल पति गिरफ्तार, दो फरार

लुधियाना: पुलिस में भर्ती करवाने के नाम पर नौजवानों से ठगी करने वाले पति-पत्नी को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में एक फर्जी महिला जज व उसके डीएसपी जेल पति को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दो फरार बताए जा रहे हैं। इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर मनदीप सिंह सिद्धू ने.

लुधियाना: पुलिस में भर्ती करवाने के नाम पर नौजवानों से ठगी करने वाले पति-पत्नी को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में एक फर्जी महिला जज व उसके डीएसपी जेल पति को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दो फरार बताए जा रहे हैं।

इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर मनदीप सिंह सिद्धू ने कहा कि पुलिस और खासकर जेल में भर्ती करने के नाम पर युवक-युवतियों से ठगी की जाती थी। जमालपुर निवासी आरोपी दीप किरण के पास से पुलिस की 3 वर्दी, 2 फर्जी ज्वाइनिंग लेटर, पुलिस भर्ती में प्रयुक्त 10 फॉर्म, 1 लाख रुपये नकद बरामद किया गया।

पूछताछ में दीप किरण ने बताया कि मनसा जेल में तैनात उसका पति डीएसपी नरपिंदर सिंह इस ठगी में उसकी मदद करता है, जो उससे मिलने लुधियाना के जमालपुर में घर आ रहा है। जिसे नाकेबंदी के दौरान फॉर्च्यूनर कार सहित काबू किया गया। उन्होंने कहा कि आरोपी महिला और डीएसपी दोनों की यह दूसरी शादी है। इसके अलावा पुलिस ने महिला के पास से एक युवक का ड्रेस बरामद की है, जिसकी जांच की जा रही है।

Download करें दैनिक सवेरा Mobile App

For Android- https://play.google.com/store/apps/details?id=com.dainik.dainiksavera.dainiksavear

For Apple- https://apps.apple.com/in/app/dainik-savera-times/id1602225823

- विज्ञापन -

Latest News