Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

किसानों की भाजपा को दो टूक चेतावनी, गांवों में घुसने पर होगा कड़ा विरोध

मानसा: भारतीय किसान एकता उग्राहा ने ऐलान किया है कि गांवों और शहरों में भाजपा के लोकसभा के उम्मीदवारों सहित अन्य नेताओं और स्पोर्टरों का काली झंडियो के साथ जबरदस्त विरोध किया जाएगा, वहीं किसानी मामले को लेकर उनसे सीधे सवाल जबाव किए जाएंगे। किसान नेता ने भाजपा नेताओं को कहा कि वे गांवों में सोच कर घुसें,क्योंकि जत्थेबंदी शांतिपूर्वक तरीके से भाजपा नेताओं का कड़ा विरोध करेंगी। जिक्र योग है कि जत्थेबंदी ने संयुक्त किसान मोर्चा के 14 मार्च को दिल्ली की महापंचायत में संयुक्त मोर्चा की ओर से ऐलान किया गया था कि पूरे देश में भाजपा का जबरदस्त विरोध किया जाएगा, जिस पर भाकियू उग्राहा पूरी तरदेही से अमल करेंगी।

जत्थेबंदी की ओर से ब्लॉक भीखी के सरगर्म नेताओं की मीटिंग बाबा जोगी पीर भुपाल में की गई। मीटिंग को संबोधित करते जत्थेबंदी के जिला प्रधान राम सिंह भैणी बाघा ने कहा कि काले कानूनों के खिलाफ लगे मोर्चे की समाप्ति समय केंद्र सरकार ने काले कानून रद्द करने के साथ यह माना था कि एमएसपी गारंटी का कानून बनाया जाएगा, लखीमपुर खीरी के किसानों के कातिलों को सख्त सजाएं दी जाएंगी लेकिन इन मांगों पर आज तक कोई अमल नहीं किया गया।

इन मांगों और समस्याओं को लेकर किसान जत्थेबंदियां यदि आंदोलन करती है तो उसे जबर के साथ दबाने की कोशिश की जा रही है। इस मौके जिला महासचिव इंद्रजीत सिंह झब्बर,जिला वित्त सचिव भोला सिंह माखा चहला,ब्लॉक नेता जसदेव सिंह रल्ला,गुरप्रीत सिंह अलीशेर,रणजीत सिंह अतला,मिट्ठू सिंह अलीशेर ने भी अपने विचार रखे।

Exit mobile version