Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

किसानों ने आज पूरे राज्य में 2 घंटे के लिए ‘रेल रोको’ का किया आह्वान, ये जिले रहेंगे प्रभावित

चंडीगढ़: लखीमपुरी खीरी कांड की तीसरी बरसी पर किसान, फसलों के एमएसपी की कानूनी गारंटी सहित कई मुद्दों को लेकर फरवरी से संघर्ष कर रहे किसानों द्वारा आज पंजाब में ट्रेनें रोकी जाएंगी। सुबह 12:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक ट्रेनें रोकी जाएंगी। राज्य के 22 जिलों में 35 जगहों पर ट्रेनें रोकने का कार्यक्रम बनाया गया है।

ट्रेनें रोकने का कार्यक्रम संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक और किसान मजदूर संगठन के बैनर तले चलेगा। ऐसे में ट्रेन से यात्रा करने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इस दौरान चंडीगढ़, अंबाला, अमृतसर और जम्मू रूट प्रभावित रहेंगे। इससे पहले पंजाब के किसानों द्वारा देशव्यापी रेल रोको का आह्वान किया गया था।

शंभू बॉर्डर के पास भी ट्रेनें रोकी जाएंगी:

किसानों द्वारा आज 2 घंटे तक ट्रेनें रोकने की पूरी तैयारी कर ली गई है। इस दौरान किसान शंभू बॉर्डर पर भी रेल रोको आंदोलन करेंगे। किसानों की मुख्य मांगों में लखीमपुर खीरी में किसानों की हत्या के मामले में न्याय, एमएसपी गारंटी कानून, किसान-मजदूरों के लिए कर्ज माफी शामिल है।

किसानों ने कहा कि उनकी मांगें जायज हैं। इस साल यह तीसरा मौका है जब किसान रेल ट्रैक जाम कर रहे हैं। इससे पहले किसानों ने पहली बार 15 फरवरी को अमृतसर में रेल ट्रैक जाम किया था। 16 अप्रैल को शंभू ट्रैक पर धरना शुरू हुआ था, जो करीब 34 दिन तक चला। यह तीसरा मौका है जब किसानों ने धरना देने का फैसला किया है।

आज फिल्लौर, जालंधर में लोहियां, अमृतसर में मानांवाला, फिरोजपुर में तीन जगह, फतेहगढ़ रेलवे स्टेशन, गुरदासपुर बटाला स्टेशन, होशियापुर, दसूहा, मुकेरियां गढ़शंकर, कपूरथला सुल्तानपुर लोधी, लुधियाना समराला, खन्ना रेलवे ट्रैक प्रभावित रहेंगे। इसके अलावा रोपड़ में दो जगह, संगरूर के धूरी, तरनतारन, बरनाला स्टेशन और मलेरकोटला में धरना दिया जाएगा।

Exit mobile version