Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

किसानों के ‘दिल्ली कूच’ के मद्देनजर अलर्ट पर सुरक्षा बल, किसान नेता ने कहा पैदल ही जाएंगे दिल्ली 

Farmers Delhi March : पंजाब की खनौरी सीमा पर पिछले दस महीने से डेरा डाले बैठे किसान सगठनों द्वारा ‘दिल्ली कूच’ का आह्वान किये जाने के मद्देनजर हरियाणा के दाता सिंह वाला बार्डर पर सुरक्षा बलों को फिर से सतर्क कर दिया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
किसानों के ‘दिल्ली कूच’ के मद्देनजर सुरक्षा बलों ने दाता सिह वाला बॉर्डर पर हालात से निपटने के लिए अभ्यास किया और अपनी तैयारियों की समीक्षा की। पंजाब के किसानों को ‘दिल्ली कूच’ से रोकने के लिए सुरक्षा बलों ने अपनी रणनीति और तैयारियों को अंतिम रूप दिया।
किसान नेता सरवण सिंह पंधेर ने कहा कि सिर्फ 101 किसान ही पैदल दिल्ली जाएंगे। उनके पास सिर्फ जरूरत का ही सामान होगा और किसानी झंडे होंगे।
अधिकारी ने बताया कि किसानों को दिल्ली में प्रवेश करने से रोकने के लिए नरवाना-पटियाला राष्ट्रीय राजमार्ग पर उझाना नहर पर अवरोधक लगाए गये हैं। साथ ही नरवाना मे नहर पूल पर नाकाबंदी की गई है।
वही खनौरी सीमा पर अनशन पर बैठे किसानों ने हर घर से एक व्यक्ति के पहुंचने का आह्वान किया है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दाता सिंह वाला बॉर्डर पर निषेधाज्ञ लागू कर दी गयी है और पांच या पाच से अधिक लोगों के एकत्रित होने और धरना-प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
इसके साथ ही परामर्श जारी कर लोगों को गैर जरूरी न होने पर जींद जिले से पंजाब की यात्रा करने से बचने की सलाह दी गयी है।
परामर्श में ज्यादा जरूरी होने पर लिंक मार्गों का प्रयोग करने की सलाह दी गई है।
हालात को देखते हुए दाता सिंह वाला बॉर्डर पर सुरक्षा बल की 14 कंपनियां तैनात की गई हैं और हर आने-जाने वाले व्यक्ति पर नजर रखी जा रही है।
पुलिस उपाधीक्षक अमित भाटिया ने बताया कि दाता सिंह वाला बॉर्डर पर निषेधाज्ञ लागू कर धरना-प्रदर्शन पर रोक लगा दी गई है।
उन्होंने बताया कि सुरक्षा बल को तैनात किया गया है और कानून व्यवस्था तथा शांति बनाए रखने के लिए आवश्क कदम उठाए गए हैं। भाटिया ने बताया कि यात्र करने वाले लोगों के लिए परामर्श जारी किया गया है साथ ही सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है।
Exit mobile version