Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

फिर सड़कों पर उतरे किसान, अब ये हाईवे किया जाम, जानें क्या है मामला?

होशियारपुर : किसानों द्वारा धरना लगाए जाने की बड़ी खबर सामने आई है। किसानों ने एक बार फिर नेशनल हाईवे जाम कर दिया है। अब यह धरना होशियारपुर के मुकेरियां में जालंधर-पठानकोट हाईवे पर लगया गया है।

लोग हुए परेशान
किसानों के धरने की वजह से हाईवे पर वाहनों की लंबी लाईने लग गई, जिससे आम लोगों की कफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं इस जाम में कई स्कूली बच्चे भी फंसे रहे। ट्रैफिक पुलिस द्वारा जाम में फंसे लोगों को अलग-अलग रास्तों से निकाला जा रहा है।

क्या है मामला ?
जानकारी के अनुसार किसानों ने यह धरना गन्ने की कीमत को लेकर शुगर मिल के मेन गेट के सामने लगाया है। धरना दे रहे किसानों का कहना है कि सरकार ने गन्ने की कीमत 11 रुपए बढ़ा कर हमारे साथ मजाक किया है। मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने ऐलान किया है कि जब तक मांगों के मुताबिक गन्ने की कीमत नहीं मिलती धरना नहीं हटेगा। वहीं यह भी चेतावनी दी है कि अगर जल्द गन्ने की नई कीमत और शुगर मिल चालू नहीं हुई तो वह रेल ट्रेक भी जाम करेंगे।

सरकार ने किसानों को दिया 11 रुपए का शगुन
बता दें कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने किसानों की मांग को देखते हुए आज गन्ने की कीमत में 11 रुपए की वृद्धि की। सीएम मान ने कहा, ‘पंजाब में 11 रुपये को ‘शगुन’ माना जाता है, इसलिए मैं इसे एसएपी में बढ़ोतरी के रूप में घोषित कर रहा हूं।‘ लेकिन सीएम मान की इस घोषणा से किसान और ज्यादा नराज हो गए। किसानों का कहना है कि मुख्यमंत्री ने हमे गन्ने की कीमत 14 रुपए से अधिक बढ़ाने का आश्ववासन दिया था।

Exit mobile version