Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

कैप्टन अमरेंद्र सिंह के निवास पर किसानों ने दूसरे दिन भी दिया धरना

पटियाला: भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां द्वारा सूबा कमेटी की पांच सदस्यीय कमेटी द्वारा फैसला लिया गया है कि केंद्र सरकार के संघर्षशील किसानों प्रति तशद्दद भरे अत्याचारी रवैए और हकी मांगें मानने से बार-बार नहीं वाले व्यवहार को मुख्य रखते केंद्र द्वारा हकी मांगों खातिर शंभू और खनौरी बार्डरों पर चल रहे संघर्ष के साथ तालमेल में जी-जान के साथ कूदने का फैसला लिया गया है। संगरूर जिला प्रधान अमरीक सिंह गंढूआं पटियाला जिले के प्रधान जसविन्दर सिंह ब्रास और मालेरकोटला के जरनल सचिव केवल सिंह भड़ी ने बताया कि सूबा कमेटी के पांच मैंबरी बुलावे पर पटियाला में भाजपा के मुख्य नेता कैप्टन अमरेंद्र सिंह के महलों के आगे लगाया हुआ पक्का मोर्चा आज भी जारी रहा।


सूबा सचिव जगतार सिंह कालाझाड़ ने प्रैस के साथ बातचीत करते समय बताया कि पूरे पंजाब बीते दिन से लेकर आज तक पंजाब में टोल प्लाजा फ्री कर दिए गए हैं। किसान नेताओं ने बताया कि जो किसान शंभू और खनौरी बार्डरों पर संघर्ष कर रहे हैं, मौकों की भाजपा हकूमत द्वारा संघर्ष कर रहे किसानों मजदूरों पर तशद्दद करके उन पर रबड़ की गोलियां चलाईं जा रही हैं, गैस के गोले दागे जा रहे हैं, लाठीचार्ज किया जा रहा है और फायरिंग भी की जा रही है। भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां ने इन संघर्ष करने वालों का समर्थन किया है और सरकार के तशद्दद का विरोध करती है।

किसान नेताओं ने कहा कि जो भी फैसला संयुक्त किसान मोर्चा लेगा भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां की तरफ से पूरे जोर के साथ लागू किया जाएगा। वहीं दूसरी ओर कैप्टन के मोती बाग पैलेस के ठीक सामने भाजपा प्रवक्ता भूपेश अग्रवाल ने भी आरोप लगाया कि भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां के नेता और अन्य कार्यकत्र्ताओं ने उनके घर के आगे भी रोष प्रदर्शन किया। भूपेश अग्रवाल ने बताया कि, उनके निवास के गेट के आगे संघर्ष पर बैठे किसानों ने उनके घर का रास्ता रोक रखा है।

Exit mobile version