फगवाड़ा: रविवार को आजाद किसान कमेटी पंजाब के सदस्यों ने कमेटी अध्यक्ष हरपाल सिंह संघा की अगुवाई में अपनी मांगों को लेकर केंद्र सरकार के नाम फगवाड़ा में केंद्रीय राज्य मंत्री सोमप्रकाश के आवास पर पहुंच उनकी धर्मपत्नी अनीता सोमप्रकाश को मांग पत्र सौंपा। इस दौरान बातचीत करते हुए किसान नेताओं ने कहा कि दिल्ली किसान मोर्चा के जरिए काले कृषि कानून रद करवाने के समय केंद्र की मोदी सरकार लिखित वायदों से भागी है, इससे किसानों में भारी रोष व्याप्त है। उन्होंने चेताया कि यदि सरकार ने अड़ियल रवैया जारी रखा तो दोबारा भारी रोष का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने मांग की है कि किसानों के साथ किए सभी वायदों को पूरा किया जाए।
किसानों द्वारा दिए गए मांग पत्र में प्रमुख मांगे :-
* स्वामीनाथन रिपोर्ट के अनुसार फसलों पर MSP की कानूनी गारंटी।
* किसानों की पूर्ण कर्जा मुक्ति।
* लखीमपुर खीरी घटना के साजिशकर्ता केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्रा टैनी की बर्खास्तगी।
* आंदोलनकारी किसानों पर दर्ज पुलिस केसों की वापसी।
* बिजली बिल-2022 वापसी।
* 60 साल से अधिक आयु की महिलाओं व किसानों को प्रति महीना पेंशन।
* सरकारी खर्च पर फसली बीमा आदि किसानी मामलों के पुख्ता समाधान।
* लखीमपुर खीरी घटना में गिरफ्तार किए गए 4 नौजवान किसानों की रिहाई शामिल है।