लुधियाना: जिले के चार अलग-अलग गांवों में लग रही बायोगैस फैक्टरियों के खिलाफ किसानों ने पक्के मोर्चे लगाए हैं। मंगलवार को बड़ी गिनती में लुधियाना पहुंचे और उन्होंने भारत नगर चौक के पास फिरोजपुर रोड पर धरना दिया। किसानों के धरने के कारण भारत नगर चौक में करीब एक से डेढ़ घंटे भारी ट्रैफिक जाम रहा। दोपहर में भीषण गर्मी के कारण लोगों को ट्रैफिक जाम में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालांकि बाद में ट्रैफिक पुलिस ने फिरोजपुर की तरफ जाने वाले ट्रैफिक को सर्विस लेन से और फिरोजपुर की तरफ से आने वाले ट्रैफिक को बीएसएनएल के सामने से भारत नगर चौक की तरफ मोड़ा।
किसान करीब चार बजे तक धरने पर बैठे रहे और डिप्टी कमिश्नर के साथ बैठक करने के बाद उन्होंने धरना खत्म किया। किसान जब फिरोजपुर रोड पर धरने पर बैठे तो उन्होंने कुछ देर बाद एक ट्राली से बड़े-बड़े बर्तन उतारने शुरू किए, जिससे प्रशासनिक अधिकारियों के हाथ पांव फूलने लग गए। प्रशासन को लगा कि किसान यहां पक्का मोर्चा लगाने आ गए। पुलिस के आला अफसर डिप्टी कमिश्नर दफ्तर पहुंचे और उन्होंने अलग-अलग अफसरों से किसानों के साथ बात करने का आग्रह किया। लेकिन कोई भी अधिकारी किसानों से इस मुद्दे पर उनके बीच जाकर बात करने को तैयार नहीं हुआ।
आखिर में एसडीएम पश्चिमी दीपक भाटिया मौके पर आए और उनसे मांग पत्र लिया। उसके बाद किसान डिप्टी कमिश्नर से मीटिंग की मांग पर अड़े रहे। दोपहर बाद तीन बजे किसान नेताओं की डीसी से बैठक हुई। जिसमें डीसी ने भरोसा दिलाया कि एक कमेटी इस मामले की जांच करेगी और उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। डीसी के आश्वासन के बाद किसानों ने अपना धरना खत्म किया। दरअसल राजपूतां घुंगराना, अखाड़ा, मुस्तकाबाद व भूंदड़ी में बायोगैस फैक्टरियां लगाई जा रही हैं, जिसका किसान लंबे समय से विरोध करते आ रहे हैं।