Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

किसानों को मंडियों में नहीं होगी कोई परेशानी : DC Ghanshyam Thori

अमृतसर (गगन शर्मा) : डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी आज भक्तांवाला मंडी पहुंचे और गेहूं की खरीद शुरू की और इस अवसर पर उन्होंने किसानों, आढ़तियों, पल्लेदारों और खरीद एजेंसियों के अधिकारियों को नए सीजन के आगमन के लिए शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर उन्होंने खरीद से जुड़े अधिकारियों को जिले की सभी 57 मंडियों में गेहूं खरीद की संतोषजनक व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए ताकि किसानों को अपनी फसल बेचने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े. उपायुक्त ने मंडी में गेहूं खरीद प्रबंधों की भी समीक्षा की।

डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने बताया कि कृषि विभाग के अनुमान के मुताबिक इस बार मौसम अच्छा रहने से जिले में 7.50 लाख मीट्रिक टन गेहूं की आवक होने की संभावना है और अगले कुछ दिनों में जिले में गेहूं की आवक होने की संभावना है। जिले की मंडियां तेजी से शुरू होंगी। उन्होंने कहा कि जिले की सभी मंडियां अलग-अलग खरीद एजेंसियों को आवंटित कर दी गई हैं और किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं है।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले की सभी मंडियों में साफ-सफाई के साथ-साथ मंडियों में किसानों की सुविधा के लिए पेयजल, छाया, शौचालय, रोशनी, खड़ंजा, लेबर व उठान सहित सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने मंडी बोर्ड के अधिकारियों को सभी मंडियों में आढ़तियों के साथ पर्याप्त मात्रा में तिरपाल की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा ताकि खराब मौसम को देखते हुए फसल को भीगने से बचाया जा सके। उन्होंने किसानों से अपील की कि गेहूं की फसल के लिए 12 प्रतिशत तक नमी निर्धारित की गई है, इसलिए किसान अपनी फसल तभी काटें जब वह पूरी तरह पक जाए। उन्होंने किसानों से भी अपील की कि वे गेहूं के दानों में आग न लगाएं क्योंकि यह धरती की उर्वरता के साथ-साथ पूरे पर्यावरण के लिए बहुत हानिकारक है।

डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने कहा कि जिला प्रशासन गेहूं की खरीद के लिए पूरी तरह से तैयार है और किसानों को मंडियों में अपनी फसल बेचने में कोई दिक्कत नहीं आएगी। इस मौके पर मंडी अधिकारी अमनदीप सिंह, जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी सरताज सिंह, अरतिया एसो के प्रतिनिधि व अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

Exit mobile version