चंडीगढ़ : पंजाब विधानसभा की तरफ से पंजाबी यूनिवर्सिटी को छह लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी गई है। विधानसभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने कहा, सहायता राशि का चेक यूनिवर्सिटी प्रतिनिधि को सौंपा। यह राशि यूनिवर्सिटी के एक अहम प्रोजेक्ट में इस्तेमाल की जाएगी। इस प्रोजकट के तहत श्री गुरु ग्रन्थ साहिब के हर शब्द को डेटा बेस पर तैयार किया जाएगा। हर शब्द की संपूर्ण जानकारी इस प्रोजेक्ट के तहत दी जाएगी। श्री गुरु ग्रन्थ साहिब या पवित्र गुरबाणी पर शोध करने वाले लोगों को इस प्रोजेक्ट से मदद मिलेगी।