Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

चंडीगढ़ के इंडस्ट्रियल एरिया में क्रॉकरी स्टोर में लगी आग

चंडीगढ़: शहर के इंडस्ट्रियल एरिया फेज-2 में भगवती क्रॉकरी स्टोर के शनिवार सुबह आग लग गई। इंडस्ट्रियल एरिया फेज-2 के प्लॉट नंबर 401 में स्थित इस दुकान में आग लगने की सुचना मिलते ही मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें पहुंची। आग लगने से आस पास के प्लाटों में अन्य दुकानदारों में अफरा तफरी फैल गई। आग लगने के कारणों का अभी स्पष्ट कारण तो पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्रारंभिक जानकारी अनुसार वहां शार्ट सर्किट से यह आग लगी। जानकारी के मुताबिक आग लगने से अंदर रखी काफी क्रॉकरी जल गई है।सूचना पाते ही फायर ब्रिगेड की पहले दो गाड़ियां मौके पर पहुंची लेकिन आग इतनी बढ़ चुकी थी कि दमकल की करीब आठ गाड़ियां मौके पर बुलाई गई। क्रॉकरी स्टोर में लगी हुई आग इतनी भयानक थी कि दूर से ही धुएं के गुब्बार दूर दूर तक देखे जा रहे थे। इंडस्ट्रियल एरिया फेज-2 में आग लगने वाली जगह पर पूरे आसमान में आसपास काला धुआं फैला हुआ था। दमकल विभाग की गाड़ियां लगातार मौके पर आग बुझाने के लिए चक्कर लगा रही थी ।

इन गाड़ियों को फायर स्टेशन इंडस्ट्रियल एरिया फेस-1 और सैक्टर- 32 से बुलाया गया था। दुकान की ऊपर वाली मंजिलों में आग लगी होने के कारण मौके पर हाइड्रोलिक मशीन भी बुलाई गई थी। हाइड्रोलिक मशीन की मदद से दमकल विभाग के कर्मचारी आग पर काबू पाया। आग के कारण आसपास की कुछ दुकानों को भी खाली करवा दिया गया है। भगवती क्रॉकरी स्टोर में ग्राउंड फ्लोर पर डिस्प्ले स्टोर बनाया गया है जबकि पहले फ्लोर पर काफी बड़ा गोदाम है। जानकारी अनुसार आग सुबह पहले फ्लोर पर बने गोदाम में लगी। आग में लाखों का प्लास्टिक का सामान जलकर राख हो जाने की आशंका है।

आग लगने की सही कारणों की जांच की जा रही है। आग लगने से जहां किसी भी प्रकार के जानी नुकसान की कोई सूचनां नहीं है वहीं आग से दुकान में रखा लाखों रुपए के सामान के आग की भेंट चढ़ जाने की आशंका है। आग से हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिस दुकान में आग लगी थी, इस दुकानदार को फायर डिपार्टमेंट की तरफ से नोटिस जारी किया गया था। उस नोटिस के बाद दुकानदार ने फायर सिस्टम इनस्टॉल करवाने के लिए सामान मंगवा लिया था। लेकिन उसको अभी तक इंस्टॉल नहीं करवाया गया था। वह सामान अभी तक दुकान की छत पर रखा हुआ है। यह पता चला है कि आग लगने के बाद वह सामान भी आग की भेंट चढ़ गया है।

 

Exit mobile version