विज्ञापन

अमृतसर के खजाना गेट के पास हनुमान जी की पाल्कियो के पंडाल में लगी आग, हुआ ये बड़ा नुकसान

अमृतसर के खजाना गेट के पास नवरात्रों में तयार होने वाली हनुमान जी की पाल्कियो के पंडाल में लगी आग, आग लगने का कारण डेरा महंतो की लापरवाही बताई जा रही है लोगो के बयान से सामने आया है कि डेरा महंत अपनी हनुमान पालकी सेना लेकर लोगो के घरों में फेरा डालने गए और.

अमृतसर के खजाना गेट के पास नवरात्रों में तयार होने वाली हनुमान जी की पाल्कियो के पंडाल में लगी आग, आग लगने का कारण डेरा महंतो की लापरवाही बताई जा रही है लोगो के बयान से सामने आया है कि डेरा महंत अपनी हनुमान पालकी सेना लेकर लोगो के घरों में फेरा डालने गए और डेरे में स्थापित हनुमान जी की अखंड ज्योति को हनुमान जी की मूर्ति समेत वही छोड़ गए और वहां पर अपना कोई सेवादार भी नही बिठा कर गए। राहगीरों ने जब डेरे में लगी आग को देखा तो तुरंत सेवा सोसायटी फायर ब्रिगेड को सूचित किया, मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम ने और राहगीरों ने मिल कर आग पर काबू पाया और एक बड़ा हादसा होने से बचा लिया।

मेरी सभी मीडिया वालो से विनती है की इस खबर को अपने चैनलों में चलाए ताकि आने वाले समय में लोग सर्तक रहे और सावधान रहे और इस तरह की घटना दुबारा किसी और धार्मिक स्थान पर न हो।

Latest News