लालड़ू : जिला मोहाली के लालड़ू शहर में बुधवार देर रात बसों की बॉडी बनाने वाली कंपनी के प्लाट में आग लगने की खबर सामने आई है। इस घटना में प्लांट के अंदर पड़ा सारा सामान जलकर खाक हो गया। दमकल विभाग की मानें तो आगजनी की घटना के समय करीब 30 कर्मचारी अंदर मौजूद थे। फ़िलहाल आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, चंडीगढ़ से अंबाला की ओर जाते हुए हाईवे पर स्थित लालड़ू में बसों की बॉडियां बनाने वाली जेसीबीएल नामक प्लांट मौजूद हैं, जिसमें बुधवार देर रात करीब 8 बजकर 45 मिनट पर अचानक आग लग गई। देखते ही देखते प्लांट के अंदर आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और अंदर पड़े सामान को खाक में बदल दिया। दो घंटों की कड़ी मशककत के बाद दमकल विभाग 20 से 25 टैंडरों की मदद से आग पर काबू पाया गया। आग कैसे लगी इसका कोई अंदाजा नहीं है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।