अमृतसर में फर्नीचर की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का हुआ नुकसान

अमृतसर के खंडवाला इलाके में एक फर्नीचर की दुकान में भीषण आग लगने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि आग लगने से पहले दुकान में जोरदार धमाका हुआ। फिलहाल शुरुआती जांच की बात करें तो आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। मौके पर मौजूद छेहरटा थाने के.

अमृतसर के खंडवाला इलाके में एक फर्नीचर की दुकान में भीषण आग लगने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि आग लगने से पहले दुकान में जोरदार धमाका हुआ। फिलहाल शुरुआती जांच की बात करें तो आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।

मौके पर मौजूद छेहरटा थाने के मुखिया गुरविदर सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया है। उन्होंने कहा कि दुकान में पड़ा लाखों रुपये का फर्नीचर व लकड़ी जल कर राख हो गया है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि दुकान में पॉलिश करने का केमिकल रखा हुआ था जिससे आग ने भयानक रूप धारण कर लिया।

उन्होंने बताया कि आग लगने की इस घटना में चार मजदूर घायल हो गये हैं और उन्हें निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। यहां यह बताना जरूरी है कि आग लगने वाली इस इमारत के बगल में अमृतसर विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. जसबीर संधू का कार्यालय है, जिसका ऊपरी हिस्सा आग से जलकर खाक हो गया है। फिलहाल दमकल की गाड़ियों से आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।

- विज्ञापन -

Latest News