Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

अमृतसर के टाली वाले चौक में दिन-दिहाड़े चली गोलियां: एक युवक की मौत

अमृतसर: अमृतसर के टाली वाले चौक में उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया जब सोने के लेनदेन को लेकर एक युवक ने दूसरे युवक पर फायरिंग कर दी और इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, जिसमें साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि किस तरह एक युवक सिर में गोली मार दी। पुलिस की मानें तो टाली वाले बाजार में जयपाल ज्वैलर्स की दुकान के मालिक हुसैनपुरा चौक निवासी जयपुर ज्वैलर्स के सिमरन पाल सिंह आज अपनी दुकान पर थे, तभी जसदीप सिंह चन्न और उनके परिवार के सदस्यों ने उनसे संपर्क किया। सोने के लेनदेन को लेकर कहासुनी हुई, जिसके बाद चन्न अपने परिजनों को घर पर छोड़कर एक बार फिर जयपाल ज्वेलर्स के पास आया और युवक को गोली मार दी, और पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है।

हालांकि पुलिस अधिकारी हरपाल सिंह रंधावा के अनुसार गोली चलने की घटना एक सोने के लेन-देन को लेकर हुई है और इसे जसदीप सिंह चन्न ने अंजाम दिया है। हालांकि पुलिस का कहना है कि जब घायल को अमृतसर के एक निजी अस्पताल में ले जाते समय उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। गुरु का कहना है कि अब हम जयदीप के परिजनों के बयान लेकर मामला दर्ज कर रहे हैं और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Exit mobile version