फिरोजपुर : फिरोजपुर रेल मंडल की ओर से बिना टिकट यात्रियों पर शिकंजा कसने और उनसे जुर्माना वसूलने के लिए चलाए गए चैकिंग अभियान को बड़ी सफलता हासिल हुई है। ये सफलता अक्तूबर माह के दौरान की गई विभिन्न ट्रेनों की चैकिंग करने के बाद मिली।
चंडीगढ़ के 3 IAS अधिकारियों को मिला Additional Charge
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक शुभम कुमार ने बताया कि टिकट चैकिंग ड्राइव को सफल बनाने में मुख्यत: श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा, जम्मूतवी, पठानकोट, जालंधर, लुधियाना, अमृतसर तथा फिरोजपुर मुख्यालय के टिकट चैकिंग स्टाफ के कारण ही संभाव हो पाई है। उन्होने बताया कि मंडल के टिकट चैकिंग स्टाफ एवं मुख्य टिकट निरीक्षकों द्वारा अक्तूबर 2023 के दौरान ट्रेनों में टिकट चैकिंग के दौरान कुल 33117 यात्रियों को बिना टिकट अथवा अनियमित यात्रा करते हुए पाया गया और उनसे जुर्माने के तौर पर लगभग 3.02 करोड रुपए का राजस्व वसूला गया।
We are now on WhatsApp. Click to Join