विज्ञापन

नकोदर के पंडोरी खास गांव में एक महिला के घर में चोरी करने वाले निहंग सिंह के भेष में पांच लोगों को किया गिरफ्तार

नकोदर के डीएसपी सुखपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि नकोदर के पंडोरी खास गांव की रहने वाली दलजीत कौर ने शिकायत दी है कि गाड़ी में सवार पांच लोग निहंग सिंह के भेष में उनके घर आए और उनके घर से सोने की चूड़ियां लूट लीं. चार बोरी गेहूं और 13000 रुपये नकद.

नकोदर के डीएसपी सुखपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि नकोदर के पंडोरी खास गांव की रहने वाली दलजीत कौर ने शिकायत दी है कि गाड़ी में सवार पांच लोग निहंग सिंह के भेष में उनके घर आए और उनके घर से सोने की चूड़ियां लूट लीं. चार बोरी गेहूं और 13000 रुपये नकद और एक बकरी फरार हो गई जिसके बाद पुलिस ने इन लोगों को जालंधर बाईपास के पास गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से चोरी किए गए दस हजार रुपये नकद और दो दातर और दो कृपाण बरामद किए गए।

Latest News