Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

लोकसभा चुनाव के दौरान पुलिस, अर्धसैनिक बल एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा निकाला गया फ्लैग मार्च

लोकसभा चुनाव के दौरान जहां राजनीतिक पार्टियां आगे आ गई हैं वहीं चुनाव आयोग ने भी चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है और चुनाव स्थलों का भी ऐलान कर दिया है। लोगों तक संदेश पहुंचाने की कोशिश की जा रही है राजनीतिक दल भी और जनता भी. चुनाव प्रक्रिया का पालन हो ताकि लोकसभा चुनाव 2024 सही तरीके से संपन्न हो सके, ऐसे में आज पुलिस अर्धसैनिक बल और स्थानीय प्रशासन ने शहर में फ्लैग मार्च निकाला, जिसके जरिए संदेश दिया गया लोगों को इसके प्रति जागरूक रहने की जरूरत है. जानकारी देने वाले पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आज का फ्लैग मार्च इसलिए किया जा रहा है ताकि राजनीतिक दलों के साथ-साथ लोगों को भी यह संदेश दिया जा सके कि वे चुनाव नियमों का सही तरीके से पालन करें. लोकसभा चुनाव को लेकर जिस तरह से चुनाव के आदेश का पालन नहीं करेगा, उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जायेगी. चुनाव सही तरीके से हो तो उस पर भी उचित कार्रवाई की जायेगी।

Exit mobile version