Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

ड्रग मामला:High Court में पेश हुए पूर्व DGP सिद्धार्थ चटोपाध्याय, खुद की साइन की रिपोर्ट को लेकर एफिडेविट करेंगे दायर

चंडीगढ़ (नीरू): ड्रग मामले के संबंध में पूर्व डीजीपी सिद्धार्थ चटोपाध्याय आज पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट में पेश हुए। सिद्धार्थ चटोपाध्याय नशा तस्करों और पुलिस अधिकारियों के बीच मिलीभगत को लेकर खुद की साइन की हुई रिपोर्ट को लेकर हाईकोर्ट में एक एफिडेविट दायर करेंगे। मीडिया से बात करते हुए सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय ने कहा कि वह रिपोर्ट उन्होंने साइन की है और वह इस संबंध में एफिडेविट अदालत में देंगे। कोर्ट ने यह भी आदेश दिया है कि इस मामले के संबंध में पूर्व डीजीपी सुरेश अरोड़ा और पूर्व डीजीपी दिनकर गुप्ता द्वारा दायर किए गए एफिडेविट्स की कॉपी सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय को दी जाए जिसके आधार पर वे अपना एफिडेविट दे सकेंगे।

नशा तस्करों और पुलिस अधिकारियों की मिलीभगत को लेकर हाईकोर्ट ने सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय की अध्यक्षता में एक एसआईटी बनाई थी जिसके बाकी दो सदस्य आईपीएस प्रबोध कुमार और कुंवर विजय प्रताप सिंह थे। इस मामले में एसआईटी के तीनों सदस्यों द्वारा दस्तखत की हुई 3 रिपोर्ट हाईकोर्ट ने पहले ही खोल दी थी और पंजाब सरकार को रिपोर्ट भेज कर उस पर कानून मुताबिक कार्रवाई करने के लिए कहा था। हालांकि चौथी रिपोर्ट पर सिर्फ सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय के ही दस्तखत थे इसलिए हाईकोर्ट में वह रिपोर्ट अभी नहीं खुली है। इस संबंध में दिनकर गुप्ता और सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय को नोटिस जारी हुए थे जबकि सुरेश अरोड़ा पहले ही इस मामले में हाईकोर्ट का रुख कर चुके हैं। सुरेश अरोड़ा और दिनकर गुप्ता ने इस संबंध में हाईकोर्ट में एफिडेविट दायर किए हैं।

Exit mobile version