चंडीगढ़: हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान विकास मलिक को सैक्टर 3 थाना पुलिस ने पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के वकील से मारपीट और महिला वकील से बदतमीजी करने के मामले में गिरफ्तार किया था। शनिवार को उसे जिला अदालत में पेश किया गया। पुलिस ने विकास मलिक के साथ मारपीट में शामिल फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए अदालत से आरोपी का पुलिस रिमांड मांगा। पुलिस ने कहा कि मामले में पुलिस को वकील कृपाल मुथरेजा, दिनेश जागड़ा समेत पांच लोगों की तलाश है। जिला अदालत ने पुलिस की दलील सुनने के बाद आरोपी विकास मलिक को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया।
पुलिस आरोपी से मारपीट में शामिल फरार आरोपियों की तलाश करने में लगी है। सैक्टर 23 निवासी रणजीत सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में वकील की प्रैक्टिस करता है। उन्होंने बार के प्रधान विकास मलिक और सैक्रे टरी स्वर्ण सिंह टिवाना के खिलाफ केस कर रखा है। शिकायतकर्ता और वकील अंजलि सोमवार को प्यादे दिनेश को लेकर दस्ती समन देने विकास मलिक के आफिस में गया था। वहां पर करीब सात से आठ लोग बैठे हुए थे। आरोप है कि वकील विकास मलिक ने उन्हें आफिस से बाहर जाने के लिए कहा। इस पर वकील अंजलि ने कहा कि यह पब्लिक आफिस है।
आरोप था कि विकास मलिक ने वकील अंजलि के साथ बदतमीजी की। इसके बाद शिकायतकर्ता बार के प्रधान विकास मलिक से बात करने लगा। कुनाल मुथरेजा और एक अन्य वकील ने उसे उठाकर फैंकने और सिर फाड़ने की बात कही। इसके बाद विकास मलिक कुर्सी से उठकर उसने सिर, मुंह और छाती पर मारते हुए लाइब्रेरी के गेट तक लेकर आए। लाइब्रेरी के पास मौजूद वकीलों ने बीच बचाव करवाया। कृणाल मुथरेजा, दिनेश जागड़ा ने उसका सिर दीवार में मार दिया और विकास ने आंख पर नुकीली चीज मार दी। लाइब्रेरी के पास मौजूद वकीलों ने बीच बचाव किया।
इसके बाद वह महिला वकील अंजलि के साथ चीफ जस्टिस की अदालत में पेश होकर मामले की जानकारी दी थी सैक्टर 3 थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल वकील रणजीत सिंह को मैडिकल करवाया। सैक्टर 3 थाना पुलिस ने वकील रणजीत सिंह की शिकायत पर पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के प्रधान विकास मलिक ,वकील कृपाल मुथरेजा, दिनेश जांगड़ा समेत पांच अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया था।