Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

जालंधर के पूर्व सांसद Sushil Rinku ने रेल मंत्री Ashwini Vaishnaw से की मुलाकात

नई दिल्ली/जालंधर : भाजपा नेता और जालंधर के पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने आज दिल्ली में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। इस दौरान सुशील रिंकू ने रेल मंत्री के समक्ष जालंधर जिले में रेलवे से संबंधित कामों को लेकर चर्चा की। खासकर फिल्लौर में रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) का काम शुरू करवाने की मांग की हैं। पूर्व सांसद सुशील रिंकू रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात के दौरान कई मुद्दों पर चर्चा की। फिल्लौर और नूरमहल के बीच रेलवे लाइव पर रेलवे ओवर ब्रिज (ROB) का एस्टीमेट तैयार कर फिरोजपुर डिवीजन को भेजे जाने की जानकारी रेल मंत्री को सुशील रिंकू ने दी।

सुशील रिंकू ने कहा कि फिल्लौर में रेलवे ओवर ब्रिज बनने से फिल्लौर के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। इसका एस्टीमेट फिरोजपुर डिवीजन के पास है, उसे मंत्रालय में मंगवाकर जल्द से काम शुरू करने की मांग रेल मंत्री से की है। इसके अलावा सुशील रिंकू ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से गोराया सैक्शन में अलाट हो चुके काम को जल्द शुरू करवाने की मांग की है। रिंकू ने रेल मंत्री से वंदे भारत एक्सप्रेस की स्टॉपेज जालंधर कैंट रेलवे स्टेशन पर करने की मांग की है।

सुशील रिंकू ने रेल मंत्री से चर्चा के दौरान दिल्ली-अमृतसर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की जालंधर सिटी में स्टॉपेज की मांग भी की है। उन्होंने कहा कि इस ट्रेन को कैंट की बजाए सिटी में स्टापेज दिया जाए, इससे शहर के लोगों को बड़ी सुविधा होगी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सुशील रिंकू को आश्वानसन दिया है कि इन कामों को प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। जिससे आने वाले दिनों में जालंधर जिले के लोगों को बड़ी सौगात मिल सकती है।

 

Exit mobile version