चंडीगढ़: रिश्वत मामले में जेल में बंद पंजाब के पूर्व मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा को राहत मिलती हुई दिखाई नहीं दे रही है। आज पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में पूर्व मंत्री की जमानत याचिका पर आज सुनवाई हुई। जिस पर दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा है। बता दें कि इससे पहले पिछली सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को केस की स्टेट्स रिपोर्ट दाखिल करने के आदेश दिए थे।
गौरतलब है कि पूर्व मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने एक मामले में अपने बचाव के लिए विजिलेंस के AIG मनमोहन कुमार को 50 लाख रुपए रिश्वत देने का प्रयास किया था। इस दौरान विजिलेंस टीम ने ट्रैप कर रिश्वत की रकम समेत गिरफ्तार किया था।