Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

जालंधर में एक किलो हेरोइन सहित चार गिरफ्तार

जालंधर। पंजाब के जालंधर में कमिश्नरेट पुलिस ने मंगलवार को एक बड़े ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ करते हुये चार तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक किलो हेरोइन जब्त की है। पुलिस आयुक्त स्वपन शर्मा ने बताया कि एक खुफिया सूचना पर कार्रवाई करते हुये, सीआईए की एक टीम ने फोकल प्वाइंट के पास निगरानी स्थापित की, जहां उन्होंने राजपुरा, कपूरथला से एक संदिग्ध करण उर्फ काना को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान, 100 ग्राम हेरोइन बरामद की गयी। आरोपी के कबूलनामे से तीन साथियों- लुधियाना से प्रेम सिंह, गुरदासपुर से रोहित उर्फ विक्की और जालंधर से जबनप्रीत सिंह उर्फ जगदीप सिंह को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद की जांच और छापेमारी में 900 ग्राम अतिरिक्त हेरोइन और एक वर्ना कार बरामद हुई।

आयुक्त ने बताया कि प्राथमिकी, जो शुरू में एनडीपीएस अधिनियम की धारा 21, 61 और 85 के तहत दर्ज की गयी थी, को कई व्यक्तियों की संलिप्तता के कारण धारा 29 को शामिल करने के लिये संशोधित किया गया है। आरोपियों में से कुछ पर पहले से ही नशीली दवाओं से संबंधित अपराध दर्ज हैं, जिन्हें आगे की पूछताछ के लिये अदालत ने पुलिस हिरासत में भेज दिया।

Exit mobile version