विज्ञापन

CM Mann की मंजूरी के बाद पंजाब वक्फ बोर्ड के चार सदस्य नियुक्त

मालेरकोटला : मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) की मंजूरी के बाद पंजाब वक्फ बोर्ड के चार सदस्यों को मनोनीत किया गया है, जिनमें से पहले मालेरकोटला के प्रमुख व्यवसायी और स्टार इम्पैक्ट के मालिक मुहम्मद ओवैस के अलावा डॉ. अनवर खान धूरी, एडवोकेट अब्दुल कादिर लुधियाना और बहादुर खान शामिल हैं। बता दें कि पिछले.

मालेरकोटला : मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) की मंजूरी के बाद पंजाब वक्फ बोर्ड के चार सदस्यों को मनोनीत किया गया है, जिनमें से पहले मालेरकोटला के प्रमुख व्यवसायी और स्टार इम्पैक्ट के मालिक मुहम्मद ओवैस के अलावा डॉ. अनवर खान धूरी, एडवोकेट अब्दुल कादिर लुधियाना और बहादुर खान शामिल हैं।

बता दें कि पिछले ढाई साल से पंजाब वक्फ बोर्ड बिना चेयरमैन और सदस्यों के प्रशासक की देखरेख में चल रहा था। पंजाब वक्फ बोर्ड का सदस्य और चेयरमैन बनने की चाहत रखने वाले उम्मीदवारों में मुहम्मद ओवैस के समर्थकों में जहां खुशी की लहर है, वहीं उन नेताओं में निराशा है जो पहले से ही इसके लिए प्रयास कर रहे हैं। सदस्यता पूरी होने के बाद वक्फ एक्ट के तहत चेयरमैन का चुनाव किया जाएगा। यहां यह भी बता दें कि मोहम्मद ओवैस ने 2017 का चुनाव मलेरकोटला से शिरोमणि अकाली दल के टिकट पर लड़ा था और वह अभी तक आधिकारिक तौर पर आम आदमी पार्टी में शामिल नहीं हुए हैं।

जहां पहले दिन से ही मुख्यमंत्री के हलके धूरी के डॉ. अनवर खां भसौड़ का नाम चेयरमैनी की दौड़ में चल रहा है, वहीं इस दौर में अचानक मुहम्मद उवैस के आने से हैरानी जताई जा रही है। विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हाल ही में उनकी मुलाकात आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य संदीप पाठक से हुई थी और वहां उन्हें पंजाब वक्फ बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त करने की पेशकश की गई थी और संभवत: इसी आधार पर पंजाब सरकार द्वारा उनका नाम पहली सूची में सामने आया है।

Latest News