Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

विदेश में रियल अस्टेट के कारोबार के नाम पर 10 लाख की ठगी

अमृतसर: विदेश में रियल अस्टेट का कारोबार करने और रुपए दोगुने करने का झांसा देकर 10 लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले की जांच के बाद केस दर्ज किया है। सुधीर शर्मा निवासी काले रोड छेहर्टा ने पुलिस को बताया कि वह गुरुद्वारा साहिब में सेवा करने के लिए जाता है। वहां पर उसकी मुलाकात राज शर्मा उर्फ नीरज निवासी गली नंबर 1 हरकिशन नगर सूरता सिंह रोड के साथ हुई। एक साथ दोनों सेवा करते थे। इसलिए दोनों में जान पहचान हो गई। राज शर्मा ने उन्हें बताया कि वह अमरीका का सिटीजनशिप है।

जर्मनी, दुबई और आस्ट्रेलिया में उसका रियल अस्टेट और सोने का कारोबार है। रियल अस्टेट में पैसा इंवेस्ट करने पर कुछ दिनों में ही दोगुना मुनाफा होता है। उन्हें दोगुना मुनाफा देने का झांसा देकर उनसे अलग-अलग तारीख पर 10 लाख, 10 हजार रुपए लिए। रुपए लेने के बाद उन्हें न तो रकम वापस लौटाई न ही कोई मुनाफा दिया। पैसे वापस मांगने पर उन्हें धमकियां दी जाने लगीं। 12 मई 2023 को उसे अपने ऑफिस रानी का बाग में बुलाया जहां पर कुछ लोग हथियारों से लैस होकर मौजूद थे। हथियारों के बल पर उसे जान से मारने की धमकियां दी और कहा कि राज शर्मा से रुपए न मांगे। अगर रुपए मांगे तो जान से मार देंगे। मामला पुलिस के पास पहुंचा। पुलिस द्वारा मामले की जांच के बाद थाना कोतवाली में केस दर्ज कर लिया है।

Exit mobile version