अमृतसर: विदेश भेजने और वहां पर नौकरी दिलवाने का झांसा देकर 4.75 लाख रुपये ठगने के आरोप में थाना सदर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपियों के नाम जोन भट्टी, जैकब जोन, रिक्की भट्टी है और यह तीनों ही गुरदासपुर के संगलपुरा रोड के रहने वाले है। फिलहाल आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
पुलिस शिकायत में ज्योति मसीह निवासी तुंगबाला ने बताया कि कुछ महीने पहले उसकी मुलाकात जोन भट्टी के साथ हुई थी। जोन ने उसे बताया था कि वह अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर लोगों को विदेश में सेट करवाने का काम करता है। वह अपने बेटे को विदेश भेजने का इच्छुक था। इसी के तहत उसने आरोपियों के साथ इस बारे में बात की। आरोपियों ने उनके बेटे जोनी मसीह को आर्मीनिया में नौकरी दिलाने की बात कही और इसके बदले में 4.75 लाख रुपये की मांग की थी। उन्होंने किसी तरह पैसों का बंदोबस्त किया और जोन भट्टी व उसके दो साथियों जैकब जोन, रिक्की भट्टी को दे दिए। वीजा लगवाने के लिए तीनों ने उनके बेटे का पासपोर्ट भी ले लिया था। लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी आरोपियों ने तो बेटे को विदेश भेजा और न ही कोई अन्य कार्रवाई की। इसके बाद आरोपियों ने धमकियां देनी शुरू कर दी। एएसआई राजिंदर कुमार ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए कार्रवाई की जा रही है।