Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

सिविल अस्पताल में मिलेंगी नि:शुल्क दवाइयां और होंगे फ्री टैस्ट

अमृतसर: पंजाब सरकार ने एक नोटिसफिकेशन जारी की है जिसमें उसने कहा है कि 26 जनवरी के बाद सभी सब डिवीजनल व सभी जिला स्तरीय अस्पतालों में हर तरह की दवाई, टैस्ट निशुल्क होगा। अगर अस्पताल में दवाई नहीं है तो मरीज कैमिस्ट के पास दवाई लेने नहीं जाएगा। डाक्टर खुद उस दवाई का इंतजाम करके मरीज को मुफ्त देगा। अब बात करें सिविल अस्पताल अमृतसर की जहां पर डॉ. ईशा धवन सोमवार और बुधवार को ओपीडी लगाते हैं। यहां पर सभी मरीजों को दवाईयां निशुल्क दी जाएंगी। वहीं डॉ. ईशा धवन बाकी के दिन जब ओपीडी मैंटल अस्पताल में लगाएंगी तो मरीजों को दवाईयां पैसे खर्च कर लेनी पड़ेंगी। सिविल अस्पताल में आए दिन एक्सीडेंट केस आते हैं। कई बार मरीज को सीरियस हालत में सरकारी मैडिकल कॉलेज में रैफर किया जाता है। जैसे ही मरीज सरकारी मैडिकल कॉलेज में रैफर होगा वैसे ही उसकी जेब से पैसे खर्च होने शुरू हो जाएंगे। वाह री सरकार यह कैसा कानून। तीन किलोमीटर के दायरे में अगर मरीज उत्तर की तरफ जाए तो दवाई मुफ्त, अगर दक्षिण की तरफ जाए तो उसकी जेब ढीली हो जाएगी। कल को अगर कोई दवाई सिविल अस्पताल में नहीं होती तो मरीज डाक्टरों के कपड़े फाड़ देगा। कुछ डाक्टरों ने अपना नाम न छापने की शर्त पर कहा कि अब उनका इस माहौल में काम करने को मन नहीं करता। अगर डाक्टरों में इसी प्रकार का मानसिक तनाव रहा तो डाक्टर नौकरी छोड़ देंगे।

Exit mobile version