Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

आज से सुबह साढ़े 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुलेंगे सरकारी दफ्तर, सेवा केंद्र सिर्फ 9 से शाम 5 बजे तक ही करेंगे काम

बठिंडा के डीसी ने बताया कि पंजाब सरकार के निर्देश पर सभी दफ्तरों के समय में बदलाव किया गया है। अब आज 2 मई 2023, मंगलवार से सभी सरकारी कार्यालय प्रातः 7:30 बजे खुलेंगे और दोपहर 02:00 बजे बंद होंगे। उन्होंने कहा कि यह समय सारणी 15 जुलाई 2023 तक लागू रहेगी।

उपायुक्त ने कहा कि यह बदला हुआ नया समय पंजाब के क्षेत्रीय कार्यालयों, सिविल सचिवालय और अन्य प्रधान कार्यालयों सहित सभी कार्यालयों में समान रूप से लागू होगा, लेकिन सेवा केंद्र पहले की तरह सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक सेवाएं देते रहेंगे। अत्यधिक गर्मी के दौरान बिजली की खपत को कम करने और कार्यालयों में बेहतर समन्वय और नियंत्रण सुनिश्चित करने के लिए यह निर्णय लिया गया है।

उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार के इन निर्देशों को लागू करने के लिए और जिला कार्यालयों के कामकाज को सुचारू रूप से चलाने के लिए सभी कर्मचारियों को सहयोग करना चाहिए और नए समय का पालन करना सुनिश्चित करना चाहिए। उन्होंने जिले की जनता से भी अपील की है कि सरकारी कार्यालयों के बदले हुए समय को ध्यान में रखते हुए उसी के अनुरूप अपने कार्य के लिए सरकारी कार्यालयों में संपर्क करें।

Exit mobile version