विज्ञापन

जालंधर पुलिस द्वारा भगोड़ा गिरफ्तार, हथियार भी बरामद

जालंधर (पंकज) : जालंधर एंटी नारकोटिक्स और CIA 2 कमिश्नरेट पुलिस ने एक भगोड़े को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से चार पिस्टल 32 बोर समेत 3 जिन्दा रोंद और एक राइफ 12 बोर बरामद हुई है। पकड़े गए भगोड़े की पहचान राकेश के नाम से हुई है। बता दें कि एक कत्ल केस में.

जालंधर (पंकज) : जालंधर एंटी नारकोटिक्स और CIA 2 कमिश्नरेट पुलिस ने एक भगोड़े को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से चार पिस्टल 32 बोर समेत 3 जिन्दा रोंद और एक राइफ 12 बोर बरामद हुई है। पकड़े गए भगोड़े की पहचान राकेश के नाम से हुई है। बता दें कि एक कत्ल केस में यह अंदर था और पेरोल पर बाहर आया था, जिसके बाद से यह जेल वापिस नहीं गया और पुलिस को इसकी तलाश थी।

इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए DCP हरविंदर सिंह विर्क ने बताया की हमारी टीम नाकाबंदी के दौरान मकसूदा चौक में मौजूद थे, उस वक्त गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी। राकेश नाम का व्यक्ति जिसने कपूरथला में एक मर्डर किया था और पेरोल लेकर जेल से बाहर आया था लेकिन उसके बाद जेल नहीं गया, जिसको हमारी टीम ने गिरफ्तार किया। जिसके पास से चार पिस्टल 32 बोर समेत 3 जिन्दा रोंद और एक राइफ 12 बोर बरामद हुई है। फ़िलहाल आगे की करवाई की जा रही है।

Latest News