Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

आईएसआई से जुड़े फरार बीकेआई आंतकवादी को उत्तर प्रदेश से किया गया गिरफ्तार; हथियार और विस्फोटक बरामद

चंडीगढ़: उत्तर प्रदेश पुलिस और पंजाब पुलिस ने एक समन्वित संयुक्त अभियान में बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) और पाकिस्तान की आईएसआई के एक सक्रिय कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान अमृतसर के गांव कुर्लियान के निवासी लाजर मसीह के रूप में हुई है, जो यूपी के कौशांबी के कोखराज पुलिस स्टेशन क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है, पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने गुरुवार को यहां बताया।

यह घटनाक्रम आरोपी लाजर मसीह के न्यायिक हिरासत से फरार होने के करीब पांच महीने बाद हुआ है, जब वह 24 सितंबर, 2024 की रात को अमृतसर के गुरु नानक देव अस्पताल में इलाज के दौरान फरार हो गया था।

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी जर्मनी स्थित बीकेआई ऑपरेटिव स्वर्ण सिंह उर्फ ​​जीवन फौजी के अधीन काम कर रहा था और पाकिस्तान की आईएसआई के सीधे संपर्क में था। जानकारी के अनुसार स्वर्ण सिंह उर्फ ​​जीवन फौजी पाकिस्तान स्थित बीकेआई मास्टरमाइंड हरविंदर रिंदा और यूएसए स्थित बीकेआई ऑपरेटिव हैप्पी पासियन का प्रमुख सहयोगी है।

उन्होंने बताया कि लाजर मसीह के पास से तीन हैंड ग्रेनेड, दो जिलेटिन रॉड, दो डेटोनेटर, एक विदेशी निर्मित 7.62एमएम नोरिन्को एम-54 टोकरेव (यूएसएसआर) पिस्तौल और 13 कारतूस समेत हथियारों और विस्फोटकों का एक बड़ा जखीरा बरामद किया गया है।

जानकारी के अनुसार, आरोपी राज्य में कई आपराधिक मामलों में वांछित था, जिसमें अमृतसर ग्रामीण के पुलिस स्टेशन कंबो में विस्फोटक अधिनियम के तहत दर्ज मामला भी शामिल है, जिसमें लाजर ने विस्फोटकों, हथियारों और नशीले पदार्थों की खेप को एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचाने में जीवन फौजी की मदद की थी।

आरोपी लाजर अमृतसर के पुलिस स्टेशन झंडेर में दर्ज एक मामले में भी वांछित है, जिसमें उसने अपने हैंडलर जीवन फौजी के निर्देश पर कलानौर और डेरा बाबा नानक क्षेत्र में टारगेट किलिंग के लिए हथियार और अन्य रसद सहायता प्रदान की थी। डीजीपी ने कहा कि इस मामले में आगे की जांच जारी है।

Exit mobile version