अमृतसर : अमृतसर जिले के जंडियाला गुरु के पास पुलिस और गैंगस्टर के बीच फायरिंग हुई। इस एनकउंटर में गैंगस्टर अमृतपाल अमरी के ढेर होने की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार गैंगस्टर अमृतपाल अमरी चार हत्या के मामलों में शामिल था। पुलिस ने उसे कल गिरफ्तार किया था और पूछताछ में उसने 2 किलो हेरोइन छुपाने की जगह का खुलासा किया। जब उसे रिकवरी के लिए जाया गया तो उसने नशे के साथ .30 बोर की चाइनीज पिस्तौल भी छिपा रखी थी। जिससे उसने गोलीबारी शुरू कर दी। इस फायरिंग में एक पुलिस अधिकारी भी घायल हो गया। गैंगस्टर अमृतपाल अमरी ने हथकड़ी लगे होने के बावजूद भागने का प्रयास किया। वहीं जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई, जिससे आरोपी की मौत हो गई।